Start journey mutual fund sip
मेरे एक दोस्त है अशोक नौकरी पेशा है ठीक-ठाक सैलरी है 1 दिन मुलाकात हुई तो वह थोड़ा उलझन में थे पूछा तो बोले के यार फ्यूचर का कुछ समझ नहीं आ रहा है मैंने पूछा फ्यूचर मतलब अशोक बोला यार बड़ी पूंजी जोड़ना चाहता हूं लेकिन ऐसा लग ही नहीं रहा है कि यह मुमकिन हो पाएगा मैंने पूछा कितना पैसा जोड़ना चाहते हो वह बोला यार कम से कम एक करोड़ रूपा तो होना ही चाहिए मैंने कहा यह बात है तो यार चिंता मत कर तुम्हें बस इसके लिए एक रूल समझना है उसके बाद जिंदगी आसान हो जाएगी अशोक ने पूछा यह क्या रूल है चलिए अशोक के साथ आप लोग भी समझ लीजिए करोड़पति बनने का सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका
आज आपको बताते हैं एक दिलचस्प रूल अगर आप इस रूल को पकड़े रहे तो आप बन जाएंगे करोड़पति इस फार्मूले की खास बात यह है कि आपको बस एक छोटी सी रकम हर महीने इन्वेस्ट करनी होगी जैसे की बूंद-बूंद से घड़ा भरता है ऐसे ही यह आपकी छोटी छोटी रकम आपको 1 दिन करोड़पति बना देगी
मौजूदा वक्त में म्यूचल फंड में इन्वेस्ट की ज्यादा ही दिलचस्पी पैदा हुई है म्यूचल फंड ने इन्वेस्टरोको कई विकल्प दिए हैं जोखिम से टेंशन फ्री और आपकी हैसियत के हिसाब से इसमें काफी अच्छे रिटर्न मिलते हैं एसआईपी की सहूलियत तकरीबन हर स्कीम में मिलती है और इससे इन्वेस्टमेंट करना बेहद आसान हो जाता है इसका एक और फायदा होता है फायदा अनुशासन का हर महीने आपके खाते से एसआईपी की रकम कट जाती है और धीरे-धीरे एक बड़ा फंड तैयार हो जाता है
अब आप समझ लीजिए इस रूल को जिससे आप बन सकते हैं करोड़पति
यह है 15-15-15 रूल यह रूल कहता है अगर कोई इन्वेस्टर 15 साल तक हर महीने ₹15000 किसी म्यूचल फंड में या स्टॉक में लगाता है तो उसे सालाना 15% का रिटर्न मिलता है तो उसकी पूंजी 1 करोड़ रुपए हो जाएगी
चलिए जानते हैं ऐसा कैसे हो सकता है ऐसा कंपाउंडिंग की वजह से होता है कंपाउंडिंग जिसकी बदौलत आपका पैसा रॉकेट की रफ्तार से बढ़ता है स्टॉक में तगड़ा रिटर्न मिलता है लेकिन मार्केट में उतार-चढ़ाव के चलते हो सकता है कि आप सालाना 15 परसेंट का रिटर्न ना पा पाए हालांकि लंबी अवधि के समय में 15 परसेंट का रिटर्न पाना बहुत आसान है शेर बाजारों का इतिहास भी बताता है की तेज गिरावट के बावजूद भी बाजारों ने अच्छी वापसी की है
एसआईपी की बात करें तो कंपाउंडिंग की ताकत का अंदाजा आपको मार्केट क्रैश के कुल रिटर्न के एवरेज मिलता है इससे आपको एक साथ इन्वेस्टमेंट से भी ज्यादा बेहतर रिटर्न मिलता है एसआईपी के थ्रू कंपाउंडिंग को यह समझना बेहद जरूरी है कंपाउंडिंग का मतलब यह है आपको इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाला इंटरेस्ट भी जुड़ता जाता है और आपका निवेश कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ता है वक्त बीतने के साथ आपको मिलने वाला ब्याज बहुत ज्यादा बढ़ जाता है
अब बात करते हैं गणित की कैसे आप करोड़पति बन सकते हैं इसे आप एक एग्जांपल के रूप में समझना मैंने इसमें इन्वेस्टमेंट की रकम को ₹15000 ही लिया है आप चाहे तो कम ज्यादा भी कर सकते हैं
अगर आप हर महीने ₹15000 लगाते हैं इस पर आपको 15 परसेंट सालाना का रिटर्न मिलेगा यह पैसा 15 साल तक लगाते जाते हैं तो आपका 15 साल में कुल निवेश होगा 2700000 रुपए और 15 साल बाद आपकी पूंजी बढ़कर हो जाएगी 1 करोड़ 152000 रुपए इस पर आपको होने वाला प्रॉफिट या रिटर्न 7300000 रुपे होगा अगर आपकी उम्र 30 साल है और आप इस उम्र से ही म्यूचल फंड में इन्वेस्टमेंट शुरु कर देते हैं तो 45 साल तक होते-होते आप करोड़पति बन जाएंगे
अब तो अशोक जैसे खुशी से फूले ही नहीं समा रहे लेकिन रुकिए इसमें भी आगे की बात करते हैं मान लीजिए अगर आप अगले 15 साल तक और निवेश करते हैं अगर आपने ऐसा किया तो आप समझ लीजिए आप रहीस हो जाएंगे तो मान लीजिए आप 30 साल तक 15 हजार रुपए महीना लगाते हैं तो आपके हाथ आएंगे 10 करोड़ 4100000 रुपए यानी की 10 करोड़ों रुपए आपका रिटर्न होगा
तो अशोक जैसे और भी लोगों की यह उलझन दूर करता है बस आप को नियमित रूप से अनुशासन के साथ अपने पैसे को हर महीने एसआईपी के जरिए इन्वेस्ट करना है म्यूचल फंड में और इस पैसे को कंपाउंडिंग की ताकत दमा दम एक बड़ी पूंजी में तैयार कर देगी जैसे कि मैं आपको कुछ बेस्ट म्यूचल फंड बताता हूं एचडीएफसी सेंसेक्स म्यूचल फंड अगर आप अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी शुरू करना चाहते हैं तो आप संपर्क कर सकते हैं